बाबर आजम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 इंटरनेशनल सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें 25 पुरुष क्रिकेटर्स को 12 महिने का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। इस कॉन्ट्रेक्ट में बाबर को ग्रेड ए में रखा गया है।
दरअसल, बाबर आजम के फैंस का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके साथ अन्याय कर रहा है। खराब फॉर्म होने की वजह से बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन पीसीबी ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पेश किया है, उसमें बाबर आजम को ग्रेड ए में रखकर ये साबित कर दिया है कि वह बाबर के साथ कोई नाइंसाफी नहीं कर रहा है।
🚨 Revised central contracts for Pakistan’s men’s cricket team have been announced
Babar Azam and Mohammad Rizwan are the only two players in the top category 👉 https://t.co/btP2K2rGdM pic.twitter.com/QSIdv7PfYN
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 27, 2024
इतना ही नहीं पीसीबी ने इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 5 नए खिलाड़ियों को जगह दी है। कॉन्ट्रेक्ट में खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान को पहली बार शामिल किया गया है। इन पांचों खिलाड़ियों को डी कैटेगरी में रखा गया है।
वहीं पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में हसन अली, सरफराज अहमद और फखर जमां जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी कुछ खास खेल नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में ये ही माना जा रहा है कि पीसीबी ने इसी वजह से कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किया है।
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी ने BCCI से माफी मांगते हुए लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम से खेलेंगे मैच
कैटेगरी-ए: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
कैटेगरी-बी: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद
कैटेगरी-सी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान
कैटेगरी-डी: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान।