पंजाब किंग्स की टीम और प्रीति जिंटा (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। जहां आज 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। लेकिन दूसरी तरफ इस मैच से पहले टीम के फैंस एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग करने लगे हैं जो पंजाब की किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के बिजनेस पार्टनर भी हैं।
आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अब तक ठीक-ठाक रहा है। टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पंजाब को तीन में जीत और दो में हार सामना करना पड़ा है। हालांकि, हर कोई श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहा है और पंजाब को आईपीएल की ट्रॉफी का प्रबल दावेदार मान रहा है। लेकिन, फैंस टीम से प्रीति जिंटा के पार्टनर को बाहर निकालने की बात भी कर रहे हैं।
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि प्रीति जिंटा का कौन सा पार्टनर पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेल रहा है? तो आपको बता दें कि प्रीति के पार्टनर ग्लेन मैक्सवेल हैं। वह पंजाब की मालकिन के बिजनेस पार्टनर हैं। जो आईपीएल 2025 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनका बल्ला इस सीजन में अब तक पूरी तरह खामोश रहा है।
आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल को अब तक 4 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है। इस चार पारियों में उन्होंने केवल 34 रन बनाए हैं। पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। जबकि दूसरी पारी में 30 रन, तीसरी पारी में 1 रन और चौथी पारी में उन्होंने 3 रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी से भी कुछ खास कमाल नहीं किया है। उन्होंने अब तक के खेल में केवल तीन विकेट ही लिए हैं। ऐसे में वह आईपीएल में ना बल्ले से फैंस को खुश कर पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी से, जिसकी वजह से फैंस अब उनसे काफी निराश हो गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी। इस मैच में वह मात्र दो गेंदें ही फेंक सके थे। जिसका खामियाजा टीम को हार के तौर पर भुगतना पड़ा था।