पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सौजन्यः PCB- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी जोरों शोरों ने तैयारी में जुटा हुआ है। पाकिस्तान हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि यह आईसीसी इवेंट पाक की धरती पर ही हो। ऐसे में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने वेन्यू में बदलाव भी किए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सभी मैच पाकिस्तान में ही होने हैं। इस सीरीज का दूसरा मैच पहले कराची में होने वाला था, लेकिन अब इस मुकाबले को मुल्तान शिफ्ट कर दिया गया है, जो 15 से 19 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
Second Pakistan v England Test will be played in Multan Details here ➡️ https://t.co/LbBwbcZQ3o#PAKvENG — PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 20, 2024
केवल दूसरे टेस्ट की ही नहीं पहले टेस्ट की मेजबानी भी मुल्तान ही करने वाला है। पहला टेस्ट 7 से 11 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। जबकि तीसरा मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी में होने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का ड्रॉफ्ट शेड्यूल भी पीसीबी ने आईसीसी को भेज दिया है, हालांकि अब तक उसे आधिकारिक नहीं किया गया है। जो शेड्यूल पीसीबी ने भेजा है, उसके अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने हैं। जिसके लिए कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मुल्तान शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह को पीछे छोड़ जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, चैन्नई में पूरे किए 400 इंटरनेशनल विकेट
पाकिस्तान टीम काफी समय से अपने खराब प्रदर्शन से जुझ रही है। टीम लगातार अपने ही घर में फेल हो रही है। जिसकी वजह से पाक टीम को आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसा पहली बार था जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात दी हो, वो भी उसके ही घर में।