साउथ अफ्रीका टी20 (फोटो-सोशल मीडिया)
SA20 Season 4: साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग की शुरुआत कुछ महीनों बाद होने वाली है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी गई है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग का फाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स में होगा।
वहीं किंग्समीड, सेंचुरियन और वांडरर्स प्लेऑफ की मेजबानी करेंगे। डरबन एसए20 में पहली बार किसी प्लेऑफ मैच की मेजबानी करेगा। 21 जनवरी को डरबन में क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेला जाएगा। जहां लीग की दो बेस्ट टीमें आपस में भिडे़ंगी।
हाईवेल्ड क्षेत्र दो महत्वपूर्ण प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें सेंचुरियन 22 जनवरी को एलिमिनेटर और जोहानिसबर्ग के वांडरर्स 23 जनवरी को क्वालीफायर दो के मैच शामिल है। एसए20 के अब तक के सभी फाइनल मैच दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेले गये है।
एसए20 के लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि एसए20 का सीजन 4 इस बार बहुत ही रोमांचक रहने वाला है। यह टूर्नामेंट बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा और पूरे छुट्टियों के मौसम में चलेगा। लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बताया कि पिछले साल न्यूलैंड्स स्टेडियम में सभी पांच मैच हाउसफुल रहे थे। इस बार फाइनल रविवार को होगा, जिससे बढ़िया मौसम, जबरदस्त मनोरंजन और शानदार माहौल के बीच चैंपियन तय होगा।
यह भी पढ़ें: लुंगी एनगिडी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हुए शामिल
डरबन पहली बार प्लेऑफ मैच की मेज़बानी करेगा, जिससे वहां के फैंस को और मज़ा आएगा क्योंकि इसमें टूर्नामेंट की दो सबसे बेहतरीन टीमें भिड़ेंगी। वहीं सेंचुरियन और वांडरर्स में भी गुरुवार और शुक्रवार की रात मैच होंगे, जिससे लगातार मैचों के लिए जगहों का पास होना मददगार होगा।
ग्रुप स्टेज खत्म होने के दो दिन बाद ही प्लेऑफ शुरू होंगे, इसलिए शेड्यूल बनाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। ग्रीम स्मिथ ने कहा कि उन्हें देखना है कि इस बार कौन सी टीमें टॉप पर पहुंचेंगी। अब जब फाइनल और प्लेऑफ मैचों के वेन्यू तय हो गए हैं, तो फैंस आराम से अपनी छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं ताकि वे SA20 मैचों का मजा ले सकें। टिकटों की बहुत मांग है, इसलिए जो लोग पहले टिकट पाना चाहते हैं, वे प्री-सेल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे उन्हें आम लोगों से पहले सस्ते दामों पर अच्छे सीट मिल सकते हैं। यह प्री-सेल रजिस्ट्रेशन सोमवार, 15 सितंबर को बंद हो जाएगा।