विक्रम राठौर और रंगना हेराथ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत में है, हालांकि कीवी टीम यहां अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने आई है। इस टेस्ट का आयोजन ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाला हैं। ऐसे में इस मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपने टीम के साथ दो नए कोच को जोड़ा है। जिसमें से एक भारत के दिग्गज विक्रम राठौड़ हैं, जो टीम को बल्लेबाजी को गुर सिखाएंगे।
कीवी टीम ने हाल ही भारत के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौर को अपने टीम के साथ जोड़ा है। विक्रम का हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हुआ है। उनके अंडर बल्लेबाजी का प्रशिक्षण लेते हुए भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है। ऐसे में अब वह न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ कोचिंग देंगे।
Rangana Herath has been appointed as spin-bowling coach for the three upcoming Tests in Asia while former Indian batting coach Vikram Rathour has joined the BLACKCAPS for the one-off Test in Noida against Afghanistan. #AFGvNZ #SLvNZ https://t.co/faF2cFarMo
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 6, 2024
इतना ही नहीं कीवी टीम ने एशिया में आगामी तीन टेस्ट मैचों को देखते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को अपना स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस पद के लिए हेराथ ने मुश्ताक को रिप्लेस किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद हेराथ न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी उनके साथ जुड़े रहेंगे। ताकि वह श्रीलंका की जमीन पर उनकी ही टीम को मात दे सकें।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने किया बड़ा बदलाव, इवेंट से पहले नए सिलेक्टर का किया चयन
जानकारी के लिए बता दें कि रंगना हेराथ श्रीलंका के शानदार गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे। जिन्होंने टीम को कई मौकों को जीत दिलाई है। जिनके नाम टेस्ट में 433 विकेट दर्ज है। ऐसे में अब वह कीवी गेंदबाजों को स्पिन गेंदबाजी को लेकर प्रशिक्षण देंगे, जो उन्हें न केवल अफगानिस्तान के खिलाफ बल्कि श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबला जीतने में मदद करेंगे।