मुशफिकुर रहीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Bangladesh’s wicketkeeper-batter Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम जल्द ही इतिहास रचने जा रहे हैं। वो बांग्लादेश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए भी यह ऐतिहासिक पल होगा। जब कोई क्रिकेटर देश के लिए 100वां टेस्ट खेलेगा। टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुल रहीम आयरलैंड के खइलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में अपना 100वां मुकाबला खेलकर इतिहास रच देंगे।
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहले क्रिकेट आयरलैंड सिर्फ एक ही मैच के लिए राजी थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड को दो टेस्ट मैचों की लिए राजी कर लिया है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 10 नवंबर से खेला जाएगा।
क्रिकबज के एक रिपोर्ट में कहा गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकेट आयरलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मना लिया है। शुरुआत में आयरलैंड सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलना चाहता था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदला और अब दोनों बोर्ड दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने पर राज़ी हो गए हैं। यह जानकारी बीसीबी ने दी।
पहला टेस्ट मैच 10 से 14 नवंबर के बीच सिलहट में खेला जाएगा। यह मुशफिकुर रहीम का 99वां टेस्ट होगा। उसके बाद दूसरा टेस्ट, जो 18 से 22 नवंबर तक ढाका में खेला जाएगा। इस टेस्ट के दौरान मुशफिकुर रहीम अपना 100वां टेस्ट खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। मुशफिकर रहीम लगभग 20 सालों से बांग्लादेश के लिए खेल रहे हैं।
मुशफिकुर रहीम ने 2005 में सिर्फ 18 साल की उम्र में लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। वह बांग्लादेश के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं टेस्ट खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने 16 साल में टेस्ट डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के लिए फिर से खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जलवा
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219* रन है, जो 2020 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया था। यह आज भी बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उम्मीद है कि अपने 100वें मुकाबले में रहीम यादगार पारी खेलेंगे।
दो टेस्ट मैचों के बाद बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले दो टी20 मैच चटगांव में 27 और 29 नवंबर को होंगे, जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच 2 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।