मोहम्मद शमी और जय शाह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। हालांकि इस टीम से फैंस काफी असंतुष्ट हैं, क्योंकि सबको उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद अब शमी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है।
दरअसल, शमी काफी लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वह चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वह एक बार फिर भारत के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन जैसे ही टीम का ऐलान हुआ फैंस की सारी उम्मीद टूट गई। ऐसे में अब मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
मोहम्मद शमी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ”मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैच के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। सभी क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से माफी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं, लेकिन वह क्रिकेट मैदान पर खेलते दिखाई देने वाले हैं। वह रणजी ट्रॉफी खेलते दिखाई देने वाले हैं। वह रणजी में अपनी फिटनेस साबित करके टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। रणजी में वह बंगाल की तरफ से खेलते दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- स्पिन के सामने पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी लाचार नजर आती है भारतीय टीम, जानिए कौन है सबसे आगे
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी को 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फरवरी 2024 में लंदन गए और सर्जरी कराई। नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी रिकवरी प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन फिर से उनके घुटने में सूजन देखने मिली, जिसकी वजह से वह वापसी नहीं कर पाए।