शमी, कोहली और रोहित (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान से संघर्ष विराम पर सहमति बनते ही सभी की निगाहें अब आईपीएल 2025 पर आ टिकी हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि आईपीएल की शुरुआत कब से होगी, जबकि कुछ लोगों को तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, इस दौरान टीम इंडिया को झटके पर झटका लग रहा है।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। जिसके बाद से ही ये खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली भी अब टेस्ट को अलविदा कहने के मूड में हैं। लेकिन, अब खबर है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर संदेह है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी के इंग्लैंड दौरे पर जाने का संदेह उनकी तरफ से नहीं बल्कि चयन समिति के तरफ से है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि “शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी किए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है।”
उन्होंने आगे कहा, ”शमी अपना रन-अप पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शमी हमेशा आराम करने के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं। ऐसे में चयनकर्ता यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि शमी को किस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।”
जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मोहम्मद शमी चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। उसके बाद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आए थे, लेकिन चोट के बाद शमी की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं दिख रही है। शमी आईपीएल में भी कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अब तक 180 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें शमी ने 11.23 की इकॉनमी से 337 रन दिए हैं।
आपको याद दिला दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी। पहला मैच 20 जून, दूसरा मैच 2, तीसरा मैच 10, चौथा मैच 23 और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा।