सिलीगुड़ी दंगा (फोटो- कोलाज)
कोलकाता: एक छोटे से क्रिकेट मैच में हुआ झगड़ा देखते ही देखते सिलीगुड़ी के बगराकोट इलाके में बड़ा दंगा बन गया। बुधवार को दो समुदायों के बीच हुई कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। इस हिंसा में न सिर्फ गाड़ियों को जलाई गई, बल्कि कई दुकानों और मकानों में भी तोड़फोड़ किया गया। एकाएक इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, बगराकोट में चल रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान किसी निर्णय को लेकर दो समुदायों के बीच बहस शुरू हुई। शुरुआत में बात छोटी लग रही थी, लेकिन जल्द ही बहस गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। जब कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो मामला और बिगड़ गया।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू हो गया। कुछ लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ हिंसक हो गई। पत्थरों की बारिश में पुलिसकर्मी तक बचने की कोशिश कर रहे थे और चारों ओर आगजनी और भगदड़ मची हुई थी। यहां देखें वीडियो….
#WATCH | West Bengal: Local people pelt stones on Police and security personnel deployed in Siliguri's Bagracote area following a clash between two groups here. The security personnel are trying to bring the situation under control. pic.twitter.com/RlmiRZJ6VX
— ANI (@ANI) July 9, 2025
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन हालात इतने खराब थे कि पुलिसकर्मी को भी खुद का बचाव करना पड़ा।हिंसक भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।
घटना के बाद पूरे बगराकोट इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। स्थिति अभी काबू में बताई जा रही है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है। लोगों में डर और ग़ुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार बंद’ पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले-पिकनिक पर आए थे राहुल गांधी वापस चले गए
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलीगुड़ी हमेशा से शांत शहर रहा है। यहां अलग-अलग समुदायों के लोग वर्षों से मिल-जुलकर रहते आए हैं। इसलिए इस तरह की साम्प्रदायिक हिंसा ने सभी को हैरान कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट मैच सिर्फ एक बहाना था, असल में यह झगड़ा पहले से मौजूद तनाव की वजह से हुआ।