मिकी आर्थर (डिजाइन फोटो)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान रहते हुए लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से पाकिस्तान की चौतरफा बेइज्जती हो रही है। खिलाड़ियों से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तक को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पीसीबी की हालत तो हंगामा फिल्म के राजपाल यादव जैसी हो गई है। अब पूर्व कोच मिकी ऑर्थर ने भी लताड़ लगाई है।
पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक करीब 29 साल बाद देश में लौटे आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से काफी खुश थे। उन्हें उम्मीद थी कि ग्रीन टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेगी और खिताब जीतेगी, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो पाकिस्तानी टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद से ही प्रशंसक और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को कोस रहे हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद को ‘जोकर’ बताया था। अब मिकी आर्थर ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। गिलेस्पी का बचाव करते हुए आर्थर ने कहा, ‘मैं उनके बयान से पूरी तरह सहमत हूं। गिलेस्पी एक अच्छे कोच और इंसान हैं। पाकिस्तान क्रिकेट लगातार अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है। वह अपना ही सबसे बड़ा दुश्मन है।’
इतना ही नहीं मिकी आर्थर ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में कई होनहार खिलाड़ी हैं। टीम युवा प्रतिभा और अद्भुत कौशल से भरी हुई है। इसके बावजूद वहां अराजकता है। यह देखकर बहुत दुख होता है। गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन को साइन करके उन्होंने सही रास्ता चुना। टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। खिलाड़ी सिर्फ पीसीबी की वजह से परेशान हैं।’
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आर्थर के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के पास कई अच्छे कोच थे, लेकिन वे उन्हें संभाल नहीं पाए। पूर्व कोच ने कहा, ‘उनके पास कई अच्छे कोच थे, लेकिन वे उनके साथ आगे नहीं बढ़ पाए। वहां एक मशीनरी काम करने लगती है जो लगातार कोचों को कमजोर करती है। इसके बाद मीडिया में उनके खिलाफ एजेंडा चलाया जाता है, जो जंगल की तरह है। मुझे गैरी और जेसन के लिए दुख होता है।’