स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) का खिताब एमआई केपटाउन ने अपने नाम किया। एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर पहली बार एसए टी20 का खिताब जीता। इस जीत के साथ सनराइडर्ज ईस्टर्न केप का हैट्रिक खिताब जीतने का सपना-सपना ही रह गया। वहीं एमआई की फ्रेंचाइजी ने अब जितने भी लीग में टीम उतारी है, सभी में टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया है।
एमआई की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल, इंटरनेशनल लीग टी20 और मेजर लीग क्रिकेट के बाद अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग में टीम विजेता बनी। इस फ्रेंचाइजी ने अब चौथी टी20 लीग में भी अपनी सफलता की कहानी लिख दी है। मुंबई इंडियंस, एमआई न्यूयॉर्क, एमआई एमिरेट्स और अब एमआई केपटाउन ने एमआई परिवार की ट्रॉफी तालिका में इजाफा कर दिया है।
फाइनल मुकाबले में एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने शानदार शुरुआत की। पहले पावरप्ले के दौरान लगभग 9 रन प्रति ओवर से रन बनाए। हालांकि इस दौरान दो विकेट भी गिरा। लेकिन रन बनाने की गति कम नहीं हुई। एक बल्लेबाज आउट होता तो दूसरा बल्लेबाज आकर छक्के और चौका लगाने लगता। एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
एमआई केपटाउन के लिए रायन रिकलटन ने शानदार शुरुआत दी। रिकलटन ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 1 चौके लगाए। वहीं रासी वान डर डुसेन ने 23 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 छक्के निकले। इसके बाद कॉनर एस्टरहाउजन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। इस दौरान दो छक्का और दो चौके लगाए। जॉर्ज लिंडे ने 20 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के लगाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 38 रन बनाए। अंत में डेलानो पॉटजीटर ने नाबाद 13 रन बनाए।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए मार्के यानसेन की शुरू के दो ओवरों में खूब पिटाई हुई। लेकिन डेथ ओवर में वापसी करते हुए 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं रिचर्ड ग्लीसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2, लियम डॉसन ने 40 रन देकर 2, क्रेग ओवर्टन ने 1 और एडन मारक्रम ने 1 विकेट चटकाए।
तीसरे बार खिताब जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सानराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम महज 105 रनों पर ही ढेर हो गई। सनराइजर्स के लिए केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टोनी डीजॉर्जी ने 26, टॉम एबेल ने 30 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 रन बनाए। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज योगदान देने में सफल नहीं रहा। जिस कारण सनराइजर्स 76 रनों से हार मिली।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एमआई केपटाउन के लिए कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कगिसो रबाडा ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। उसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 9 रन देकर 2, राशिद खान ने 19 रन देकर 1, जॉर्ज लिंडे ने 20 रन देकर 2 और कॉर्बिन बॉश ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ही इस लीग में एमआई की टीम पहली बार चैंपियन बन गई।