सांप और बंदर के साथ दिखा एक शख्स (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान एक अजीब नज़ारा देखने को मिला। मैच के बीच में कैमरे ने एक आदमी को दिखाया जो दो सांपों (कोबरा) के साथ स्टेडियम में बैठा था। उसके पास एक बंदर भी था, जो उन सांपों को देख रहा था।
यह व्यक्ति स्टेडियम के अंदर सांपों और बंदर के साथ करतब दिखा रहा था। जिसे देख दर्शक हैरान रह गए, लेकिन साथ ही उन्होंने इस नायाब नज़ारे का खूब आनंद भी उठाया। वहीं अगर मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
मैच की बात करें तो यह मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ। बांग्लादेश विदेशी धरती पर एक दुर्लभ जीत के करीब था, लेकिन मौसम और कुछ रणनीतिक गलतियों की वजह से वह इस मौके को भुना नहीं सका। बारिश की वजह से खेल कई बार बाधित हुआ और आखिरी दिन तो सुबह के सत्र में सिर्फ 80 मिनट का ही खेल संभव हो पाया। बांग्लादेश के पास 251 रन की बढ़त थी और तकरीबन 50 ओवरों का समय बचा था, लेकिन टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाने की बजाय रक्षात्मक रुख अख्तियार किया।
SL vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो ने बनाया कीर्तिमान, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
सलामी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शंटो अपने दूसरे टेस्ट शतक के करीब थे और उनका व्यक्तिगत स्कोर पर ध्यान टीम की रणनीति पर भारी पड़ गया। बांग्लादेश ने अपनी पारी छह विकेट पर 285 रन पर घोषित की, लेकिन तब तक लगभग एक घंटे का कीमती समय बर्बाद हो चुका था।अब तक बांग्लादेश ने श्रीलंका में 27 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है और यह मुकाबला जीतने का उनके पास सुनहरा मौका था, जिसे वे गंवा बैठे। विदेशों में भी बांग्लादेश की कुल टेस्ट जीतों की संख्या सिर्फ सात है।
इस टेस्ट मैच के साथ श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वे आठ रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यूज 2014 में इंग्लैंड में सीरीज़ जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे और उन्होंने अपने करियर में 119 टेस्ट मैच खेले।