जोस बटलर (सोर्स- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है। लेकिन, आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी अब दोबारा भाग नहीं लेने वाले हैं। जिसकी वजह से टीमों की टेंशन बढ़ गई है। खासकर उन टीमों की जो प्लेऑफ की रेस में शामिल है, जिसमें सबसे पहला नाम गुजरात टाइटंस का है, जो अंक तालिका में पहले स्थान पर। हालांकि, अब टीम के लिए एक खुशखबरी भी आई है।
दरअसल, जोस बटलर गुजरात टाइटंस के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आते हैं। उन्हें 29 मई से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया था। इसी वजह से वह अब आईपीएल 2025 के आखिरी चरण में नहीं खेल पाएंगे।
2025 आईपीएल में बटलर का फॉर्म काफी जबरदस्त था, उन्होंने अब तक खेले गए 11 आईपीएल 2025 मैचों में 500 रन बनाए हैं। ऐसे में उनका ना रहना टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है। हालांकि, रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि गुजरात ने उनकी जगह श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल करने का प्लान बनाया है।
🚨 MENDIS IN FOR JOS BUTTLER. 🚨
– Kusal Mendis likely to replace Buttler in Gujarat Titans for IPL 2025 Playoffs. (Newswire). pic.twitter.com/TpIiUCJ4v6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
सूत्रों की मानें तो गुजरात टाइटंस की टीम मैनेजमेंट काफी समय से कुसल मेंडिस के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए थी। इस दौरान मेंडिस काफी शानदार फॉर्म में भी हैं। ऐसे में बटलर के विकल्प के तौर पर मेंडिस टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
क्रिकेट में टॉप करने के चक्कर में CBSE परीक्षा में Fail हो गए वैभव सूर्यवंशी!
हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि मेंडिस को टीम में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। IPL की तकनीकी समिति से अनुमति मिलने के बाद ही मेंडिस आधिकारिक रूप से टीम में शामिल हो पाएंगे।