केएल राहुल (सोर्स- BCCI एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत के गेंदबाजों ने धूम मचाया है, खासकर मोहम्मद शमी ने, जबकि बल्लेबाजी से उप-कप्तान शुभमन गिल ने धमाल मचाते हुए शतक जड़ दिया। फिर भी बीसीसीआई का बड़ा इनाम भारत को ये छुपा रुस्तम खिलाड़ी ले गया।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा से मुकाबला खत्म होने के बाद एक खास इमान का ऐलान होता है, जहां फील्डिंग कोच ये इनाम उसे देते हैं, जो पूरे मुकाबले में शानदार फील्डिंग करता है और बेहतरीन कैच पकड़ता है। ऐसे में इस मुकाबले के बाद कोच टी दिलीप ने फील्डर ऑफ द मैच का मेडल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिया।
𝘿𝙧𝙚𝙨𝙨𝙞𝙣𝙜 𝙍𝙤𝙤𝙢 𝘽𝙏𝙎 | 𝙁𝙞𝙚𝙡𝙙𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 | #BANvIND A BIG start to #ChampionsTrophy 2025 🙌 The fielder of the match 🏅 for our first game of the tournament goes to 🥁 WATCH 🎥🔽 #TeamIndiahttps://t.co/8rWspNG0wb — BCCI (@BCCI) February 21, 2025
इस इनाम की रेस में भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली भी थे, हालांकि सबको पछाड़ते हुए केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला बेस्ट फील्डर का मेडल अपने नाम किया। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 36 रन पर ही 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि बाद में तौहीद हृदोय (100) और जाकर अली (68) ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। हालांकि बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जिसके बाद 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी भी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतक के बदौलत भारतीय टीम टारगेट को 46.3 ओवर में 6 विकेट रहते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने भी पांच विकेट हॉल किया था।