भारतीय क्रिकेट टीम (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है। जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाना है। जो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से भारत के तीन खिलाड़ियों बाहर किया जा सकता है।
दरअसल, बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पहली पारी में टीम इंडिया केवल 46 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके बाद दूसरी पारी में टीम केवल न्यूजीलैंड को 107 रन का ही टारगेट दे पाई। कीवी टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता। जिसके बाद अब भारतीय टीम की नजर दूसरे मैच पर है, लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने मिल सकता है।
केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनका खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन रहा है। ऐसे में पुणे टेस्ट से उनका पत्ता साफ हो सकता है। वह बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पहली पारी में खाता भी खोल नहीं पाए थे। जबकि दूसरी पारी में केवल वह 12 रन ही बना पाए।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की ये कैसी तानाशाही, बाबर आजम को सपोर्ट करने पर फखर जमान को दी बड़ी सजा!
कुलदीप यादव टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह यह मौका नहीं भूना पाए। कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों को उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन 5 से भी ज्यादा इकोनॉमी से रन खर्च किए। जो उनके प्लेइंग 11 से बाहर होने की वजह बन सकती है।
बेंगलुरु टेस्ट में मोहम्मद सिराज का खेल वो नहीं देखने मिला जिसके लिए वह जानें जाते हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ निराश किया। वह भारत की पहली पारी में केवल 2 विकेट हासिल कर पाए, जबकि दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनके इस खराब खेल की वजह से भी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल किया जा सकता है।