केएल राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को जल्द ही एक सुखखबरी मिलने वाली है। हाल के दिनों में केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके जगह पर बार-बार सवाल उठाए जा रहे हैं। तमाम अलोचना के बीच केएल राहुल की किस्मत जल्द बदलने वाली है।
राहुल ने अपनी फैंस को ऐसी खुशखबरी सुनाई है जिसे सुनकर कोई भी खुश हो जाएगा। राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि वो और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसके बाद इसकी चर्चा तेज हो गई।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने बताई तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज बनाने की रेसिपी, BCCI ने शेयर किया वीडियो
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कोलैब पोस्ट करके यह खुशखबरी दी है। उन्होंने उस पोस्ट में लिखा है कि अगले साल 2025 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 में शादी की थी। केएल राहुल की शादी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई थी। अब उन्होंने पहले बच्चे के जन्म की खुशी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले सुनाई है।
यह भी पढ़ें : दूसरी बार पिता बने ट्रेविस हेड, वाइफ जेसिका ने बेटे को दिया जन्म, यहां देखें फोटो
केएल राहुल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वो भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिख टेस्ट मैच खेल रहे हैं। हालांकि राहुल का प्रदर्शन इस मैच में एकदम ही खराब रहा है। लेकिन इस खुशखबरी के बाद राहुल के वक्त जरूर बदलेगा और मैदान पर फिर से वो टीम इंडिया के लिए कमाल करते नजर आएंगे।
राहुल अभी दो महीने ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। इस टेस्ट मैच के बाद राहुल भारतीय टीम के स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे। केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए लग नहीं रहा है कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है।