केशव महाराज (फोटो-सोशल मीडिया)
बुलवायो: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में पहले मैच में केशव महाराज के रूप में नया कप्तान देखने को मिला। वहीं अब दूसरे मुकाबले में एक और नया कप्तान देखने को मिलेगा। केशव महाराज दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ कमर में खिंचाव के कारण वो दूसरे टेस्ट में खेल नहीं पाएंगे।
केशव महाराज के बाहर होते ही साउथ अफ्रीका ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ अब वियान मुल्डर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बुलावायो में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 338 रनों से जीत दर्ज की थी। इस टीम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाले केवल चार खिलाड़ी ही शामिल थे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पुष्टि की है कि टीम के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज चोट के कारण मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए उन्हें स्वदेश लौटाया जा रहा है। महाराज की जगह अब तक चार टेस्ट खेल चुके स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को टीम में शामिल किया गया है। महाराज को इस दौरे पर कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बताया कि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी वियान मुल्डर करेंगे। यह मुकाबला 6 जुलाई से बुलावायो में खेला जाएगा। मुल्डर ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट झटके थे और फिर बल्ले से 147 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
केशव महाराज ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने
तेज गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लुंगी एनगिडी को भी दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश और मुल्डर जैसे युवा तेज गेंदबाज़ों के साथ उतरा था, जबकि महाराज टीम में एकमात्र स्पिनर थे। CSA ने स्पष्ट किया है कि टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के लिए एक मजबूत कोर तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।