स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने बड़ौदा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कर्नाटक ने पहले खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल के शतक से बदौलत 281 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा की टीम शाश्वत के शतक के सहारे 276 रन ही बना सकी। बड़ौदा इस रोमांचक मुकाबले को 5 रनों से हार गई।
वडोदरा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे विकेट के लिए देवदत्त पडिक्कल और अनीश केवी के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच अनीश ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वो 52 के निजी स्कोर पर चलते बने।
उसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने अपना शतक पूरा किया। 172 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। देवदत्त ने 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले। उसके बाद तेजी से रन बनाने के चलते वो आउट हो गए। उसके अलावा स्मारन ने 28, केएल श्रीजीत ने 28, अभिनव मनोहर ने 21, श्रेयस गोपाल ने 16, प्रसिद्ध ने नाबाद 12 रन बनाए। वहीं बड़ौदा के लिए राज लिंबानी ने 3, शेठ ने 3, क्रुणाल पांड्या ने 1 और मेरीवाला ने 1 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 49.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत ने 104 रनों की पारी खेली। अतीत शेठ ने 56, क्रुणाल पांड्या ने 30, भर्गव भट्ट ने 20, भानू पनिया ने 22 रन बनाए। कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2, कौशिक ने 2, अभिलाष शेट्टी ने 2 और श्रेयस गोपाल ने 2 विकेट लिए।
इस मैच में कर्नाटक और बड़ौदा टीम के ओपनर बल्लेबाज ने शतक जड़ा। कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 102 रनों की पारी खेली। वहीं बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत ने 104 रन बनाए। रावत ने 126 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए।