कपिल देव (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में बुमराह ने कई बार अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाकर सभी को चौकाया है। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के मुरीद हो चुके हैं। अब इसमें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी शामिल हो चुके हैं। बुमराह मौजूदा टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक 23 ओवर में 11 विकेट चटकाये हैं।
दुनिया के महानतम ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांधे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि जब वह अपनी गेंदबाजी के शिखर पर थे, उसके मुकाबले, बुमराह उनसे एक हजार गुना बेहतर गेंदबाज हैं।
कपिल देव का कहना है कि हमारे पास अनुभव ज्यादा है, लेकिन आज के युवा क्रिकेटर हमसे कहीं बेहतर और अच्छे हैं। वे हमसे ज्यादा फिट हैं और ज्यादा मेहनत करने वाले हैं। 26 टेस्ट में 159 विकेट लेने वाले बुमराह इस विश्वकप में 4.08 की इकोनॉमी से 11 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह की फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा बुमराह खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं, उत्कृष्ट हैं। वे अधिक फिट हैं और बहुत अधिक मेहनती हैं। वे शानदार हैं।
हाल ही में वेस्टइंडीज के अपने समय के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज ने भी जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी को लोहा माना था। जहां कर्टली एम्बरोज ने टी20 विश्व कप में बुमराह के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की थी और उन्हे कुछ अहम सुझाव भी दिए थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह
बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से सभी को चौकाया था। जहां बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जोकि भारत की जीत में एक अहम कड़ी साबित हुआ था।