जोफ्रा आर्चर (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड अपने मुख्य तेज गेंदबाज के बिना खेल रही है। इंग्लैंड के कई मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, मार्क वुड चोटिल है। ऐसे में टीम नए तेज गेंदबाजों के उतरी है। जिसका पूरा फायदा भारतीय टीम ने उठाया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पहली पारी में गेंदबाजों का बुरा हाल देखते हुए जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से खेल सकते हैं। वह चोट से अब ठीक हो गए हैं। आर्चर दूसरे टेस्ट से पहले डरहम में ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी की बढ़ गई है। यह तेज गेंदबाज दूसरे मैच में खेलते दिखाई दे सकता है। जिससे टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी।
स्काय स्पोटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कि जोफ्रा आर्चर ससेक्स के लिए लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करेंगे हालांकि उनका नाम काउंटी चैम्पियनशिप के इस मैच की टीम में नहीं था। अगर वह मैच खेल पाते हैं तो भारत के खिलाफ एडबस्टन में दूसरे टेस्ट की टीम में हो सकते हैं।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि वह इस काउंटी मैच के लिये ससेक्स टीम में होंगे। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले आर्चर चोटों के कारण चार साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले हैं।
आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट ही खेला है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। कई बार वह मुझे मैसेज भेजता है। मैने उसे यही सलाह दी कि हड़बड़ी नहीं करे। वह चोटों से काफी परेशान रहा है। उसकी वापसी इंग्लैंड के लिये रोमांचक होगी। उम्मीद है कि वह टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिये उपलब्ध होगा।
भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर श्रृंखला के पहले टेस्ट में आर्चर और मार्क वुड के बिना इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दिया। ऐसे में आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए राहत की खबर होगी।