जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों ने 11-11 विकेट झटके। हालांकि इस सीरीज के बाद आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन को पछाड़कर एक बार फिर नंबर वन बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह 870 अंक के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है। उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया है। अश्विन के 869 अंक है और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ही भारत के शानदार गेंदबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में भारत को जीत दिलाने के अहम रोल निभाते हैं।
LADIES AND GENTLEMAN KINDLY ACKNOWLEDGE YOUR NEW NO.1 RANKED TEST BOWLER: JASPRIT JASBIR SINGH BUMRAH. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/hR7Uq06HiA — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बुमराह में 6 विकेट हासिल किया। जबकि अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किया। अश्विन पहले टेस्ट में 6 विकेट और एक शतक भी लगा चुके थे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना।
जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। भारत ने अपने दोनों पारियों में जमकर रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी ओवर मेडल नहीं फेंक पाए। भारत की पहली पारी 34.4 ओवर की रही, जिसमें एक भी मेडन ओवर नहीं डला। जबकि दूसरी पारी 17.2 ओवर की थी, इस दौरान भी बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी ओवर मेडन नहीं डाल पाए।
वहीं कानपुर टेस्ट में भारत ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारत ने कानपुर टेस्ट में 10.1 ओवर में 100 रन बोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले टीम इंडिया ने यह कारनामा 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जब टीम ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे। वहीं 2001 के बाद से ही कोई दूसरी टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है।