ईशान किशन और मोहम्मद रिजवान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ishan Kishan Troll Mohammad Rizwan: इन दिनों पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक बन रहा है। हर कोई टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ कई खिलाड़ियों का भी मजाक बना रहे हैं। ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया है। उन्होंने तो सीधे पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर ही हमला कर दिया और उनका मजाक भी उड़ा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जिसमें ईशान किशन के साथ उनकी बातचीत चर्चा का विषय बन गई है। इस वायरल वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी विकेटकीपर और पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर भी कटाक्ष किया है, जो विकेटकीपिंग के दौरान बहुत ज्यादा अपील करते रहते हैं।
अनिल चौधरी ने किशन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब परिपक्व खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह सवाल भी पूछा कि ईशान पहले विकेटकीपिंग करते हुए काफी अपील करते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते। चौधरी ने पूछा कि यह बदलाव कैसे आया है? अगर मैं मोहम्मद रिजवान जैसा कुछ करता हूं तो…
ईशान किशन ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अंपायर होशियार हो गए हैं। अगर हम हर बार अपील करेंगे तो अंपायर आउट होने पर भी नॉट-आउट देंगे। एक बार ऐसा करना बेहतर है, जब भी सही हो कॉल करें, आप लोगों को भी भरोसा रहेगा कि हम सही समय पर कॉल करते हैं। वरना अगर मैं अभी मोहम्मद रिजवान जैसा कुछ करता हूं तो आप मुझे एक बार भी आउट नहीं देंगे। जिसके बाद अनिल चौधरी भी कहते हैं नहीं मैं आपको लिपस्टिक लगाकर खेलने नहीं कहुंगा।”
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 106 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे पहले SRH ने इंट्रा-स्क्वाड मैच का आयोजन किया था, उसमें भी किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। किशन अपने आईपीएल करियर में 3,000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। इसके लिए उन्हें 250 रन और बनाने होंगे।