ईशान किशन (फोटो- सोशल मीडिया)
Ishan Kishan Record in List A Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। ईशान ने मात्र 33 गेंदों में शतक पूरा कर लिस्ट ए क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
झारखंड के कप्तान ईशान किशन इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। मैदान पर आते ही उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया और चारों ओर लंबे शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। ईशान ने सिर्फ 39 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 320.51 का रहा, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
हाल ही में ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था। घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। यही वजह है कि उन्हें आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी ईशान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
ईशान किशन की तूफानी पारी के अलावा झारखंड के अन्य बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया। शिखर मोहन ने 44 रन बनाए, विराट सिंह ने 88 रनों की पारी खेली और कुमार कुशाग्र ने 63 रन जोड़े। विराट और कुशाग्र के बीच चौथे विकेट के लिए 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इन सभी के योगदान से झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हालांकि ईशान किशन की 125 रनों की पारी भी झारखंड को जीत नहीं दिला सकी। कर्नाटक की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 118 गेंदों में 147 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी 34 गेंदों में 54 रन बनाते हुए पडिक्कल के साथ 11.5 ओवर में 114 रनों की साझेदारी की।
कर्नाटक ने 413 रनों के मुश्किल लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अंत में अभिनव मनोहर ने 32 गेंदों में नाबाद 56 और ध्रुव प्रभाकर ने 22 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर छठे विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी की और टीम को यादगार जीत दिलाई। इस तरह भले ही मुकाबला कर्नाटक ने जीता, लेकिन ईशान किशन का ऐतिहासिक शतक लंबे समय तक याद रखा जाएगा।