ईशान किशन और पृथ्वी शॉ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट के मैदान पर ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की आतिशी पारियां आप सबने देखी होंगी। पृथ्वी शॉ का भारतीय टीम से खेलते हुए भले ही अपना जलवा नहीं दिखा पाएं लेकिन आईपीएल में उनके बल्ले की धमक ने विरोधी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए भी कई शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में चर्चा यह है कि ईशान और पृथ्वी विदेशी टीमों से खेल सकते हैं। ऐसी चर्चाएं क्यों हैं? वो कौन सी टीम्स हैं जिनमें यह दोनों बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं? सब जानेंगे हम इस रिपोर्ट में।
आज के समय में हमें दुनियाभर में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब कोई खिलाड़ी अपना देश छोड़कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलता नजर आता है। पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़कर दूसरे देश के लिए खेलकर अपना बड़ा नाम बनाया है। इस लिस्ट में भारतीयों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। भारतीय मूल के और भारतीय खिलाड़ी अब दुनियाभर की टीमों में नजर आ रहे हैं। वहीं अब यह भी चर्चा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और पृथ्वी शॉ भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
ईशान किशन की बात करें तो उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हो रहा है। किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ। दरअसल, ईशान किशन किन्हीं निजी कारणों से साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौट आए थे।और तब से उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। ईशान ने घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- भारत की शान में कसीदे पढ़ रहा पाकिस्तान, रोहित शर्मा की कप्तानी पर रमीज राजा का बड़ा बयान
इसके अलावा युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की तुलना कभी वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है। पृथ्वी ने हाल ही में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई है और इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, उनकी खराब फिटनेस और अन्य विवादों के कारण उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा है। पृथ्वी ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया लेकिन उसके बाद कुछ खास नहीं कर पाए और इसी कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे देश से खेलने पर विचार कर सकते हैं।
अंडर-19 क्रिकेट में भारत को विश्वकप में जीत दिलाने वाले उनमुक्त चंद को जब भारतीय टीम में मौका नहीं मिला तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम से खेलना शुरू कर दिया। इसके अलावा संजू सैमसन को जब लगातार भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा था तो उन्हें आयरलैंड ने अपनी टीम से खेलने का ऑफर दिया था। हालांकि संजू ने यह ऑफर ठुकरा दिया था। लेकिन चर्चा हो रही है कि ईशान-किशन और पृथ्वी शॉ को अगर मौका मिलता है तो वह यूएसए या आयरलैंड की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।