आईपीएल ट्रॉफी (सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से ही होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 21 मार्च से खेला जाएगा। इस सीजन के लिए नियमों में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। पहले की तरह ही इम्पैक्ट प्लेयर लागू रहेगा।
अरुण धूमल ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में संसद खेल महाकुंभ के तीसरे सीजन के आगाज के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आईपीएल के इस सीजन में कोई नया इनोवेशन नहीं किया जाएगा। उसके बावजूद भी यह सीजन पिछले सीजन के कहीं बेहतर होगा। अरुण धूमल ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आईपीएल मार्च में शुरू होगा। जिसका शुरुआत 21 मार्च से किया जाएगा। कुछ दिनों में आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान नियमों में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
Bilaspur, Chhattisgarh: On starting of Member of Parliament Khel Mahakumbh 3.0, Chairman of IPL Arun Dhumal says, "I would like to wish all the participants a very happy and prosperous year. I would like to congratulate all the participants on the start of this wonderful… pic.twitter.com/iu11tHzhN5 — IANS (@ians_india) January 27, 2025
आईपीएल दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट लीग है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी आकर खेलते हैं। यह टूर्नामेंट बहुत ही प्रतिस्पर्धी भावना के साथ आयोजित किया जाता है। निश्चित रूप से यह पहले से भी बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले साल में धर्मशाला में और भी घरेलू मैच होंगे और इस बार करीब तीन आईपीएल मैच भी होंगे।
बिलासपुर में निश्चित रूप से कई राष्ट्रीय मैच आयोजित किए जा रहे हैं। अगली बार रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट का मैच बिलासपुर को जरूर दिया जाएगा। इसके अलावा हमारी यह भी कोशिश है कि धर्मशाला को और ज्यादा मैच मिलें। यह जरूर संभव होगा। पिछली बार धर्मशाल में आईपीएल के दो मैच हुए थे। इस बार उम्मीद है तीन मैच जरूर मिलेगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
धर्मशाला का खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एक सेकेंडरी ग्राउंड है। पंजाब यहां कुछ मैच खेलती है। इस सीजन में भी पंजाब किंग्स धर्मशाला में तीन मैच खेलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा समर्थित पहल सांसद खेल महाकुंभ का तीसरा संस्करण शुरू हो गया है। सोमवार को बिलासपुर क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें जिले भर से 45 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता मार्च तक चलेगा।