अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स अपने टाइटल को डिफेंड करने मैदान पर उतरेगी। हालांकि, आईपीएल शुरू होने कोलकाता नाइट राइडर्स में बीते कल यानी शनिवार को जबरदस्त घमासान देखने को मिला। इतना ही नहीं इस घमासान के चलते शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ने KKR ने अजिंक्य रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान बना दिया।
दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला था। इस मैच में केकेआर के खिलाड़ियों को 2 टीमों में बांटा गया था। इस दौरान टीम पर्पल की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की और टीम गोल्ड की अगुआई वेंकटेश अय्यर ने की। यह मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा, जहां केकेआर के बड़े खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली।
केकेआर के इस इंट्रा-स्क्वाड मैच में टीम गोल्ड ने पहले बल्लेबाजी की। वेंकटेश अय्यर की टीम ने इस दौरान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए, जिसमें अय्यर ने 61 रनों का योगदान दिया। उन्होंने ये रन महज 26 गेंदों पर बनाए और रिटायर्ड आउट हो गए। उनके अलावा लवनीथ सिसोदिया ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 24 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं रमनदीप सिंह ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए।
A comprehensive win for Team Purple in Practice Match 1️⃣⚡ Catch KKR practice matches and more LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club app! 📲🔗 Link in bio. pic.twitter.com/59zKY8AuBs — KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम पर्पल ने 4 विकेट के नुकसान पर 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम पर्पल की जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल रहे। रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाए। उन्होंने यह पारी सिर्फ 33 गेंदों पर खेली। वहीं, आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। इससे पहले क्विंटन डी कॉक ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता का आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे की टीम जीत के साथ आगाज करने का पूरा प्रयास करेगी। हालांकि, इस बार RCB भी धमाल मचाने को तैयार है।