ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुआ बहस (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार 12 अप्रैल को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रनों के लक्ष्य का पीछा और 9 गेंद रहते जीत भी दर्ज की।
इस मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद के लिए जब दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तब ट्रेविस हेड की अपने हमवतन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से कहा सुनी हो गई। ट्रेविस हेड की बहस ग्लेन मैक्सवेल से हुई। लेकिन बीच में मार्कस भी कूद पड़े और उस बहस में शामिल हो गए।
ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर के दौरान देखने को मिली। जब ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे। उनका ये ओवर काफी महंगा रहा और हेड ने मैक्सवेल के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। जिसके बाद गुस्से में मैक्सवेल ने हेड की तरफ थ्रो कर दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मामला गरमा गया। जिसके बाद अंपायर को बीच बचाव करने आना पड़ा। हालांकि इसी बीच मार्कस स्टोइनिस भी इस बहस में कूद पड़े और ट्रेविस हेड को कुछ कहा।
Heat moment between Glenn Maxwell and Travis Head.
📸: @StarSportsIndia | #SRHvPBKS pic.twitter.com/bjPnOPyhms
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
ट्रेविस हेड ने नहीं दिया इस बात को तूल
ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली। मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने इस मुद्दे पर ज्यादा जोर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि टीम के साथियों के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार होता है। ये थोड़ी दोस्ताना लड़ाई थी। आपस में नोकझोक होते रहना चाहिए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 246 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। ट्रेविस हेड ने इस रन चेज के दौरान 33 गेंदों पर 66 रन जोड़कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और जीत के करीब पहुंचाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, अभिषेक शर्मा की 141 रनों की पारी की बदौलत SRH ने 9 गेंद शेष रहते 246 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।