आरसीबी बनाम आरआर (सोर्स- आरसीबी एक्स)
RCB vs RR: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की, जहां विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इतना ही नहीं टीम ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल, विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया और 200 से ज्यादा रन बनाए। जो अपने आप में बड़ा मायने रखता है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जो अक्सर शाम के मैच में कप्तान करते हैं। टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। यह अब आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।
इससे पहले इसी मैदान यानी बेंगलुरु में आरसीबी ने साल 2015 में राजस्थान के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। उसके बाद से आरसीबी ने इस टीम के खिलाफ कभी इतने रन नहीं बनाए हैं। जिसका मतलब है कि आरसीबी ने करीब 10 साल बाद ये बड़ा कारनामा किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने बहुत तेज शुरुआत नहीं की, लेकिन जैसे-जैसे उनकी पारी आगे बढ़ी, उन्होंने वही फॉर्म दिखाई, जिसके लिए उन्हें जाने जाते हैं। विराट कोहली ने 42 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने दो छक्के और आठ चौके लगाए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी पारी में देवदत्त के बल्ले से तीन छक्के और चार चौके निकले। आरसीबी ने राजस्थान को 206 रनों का टारगेट दिया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु को अब तक इस सीजन में तीन हार का सामना करना पड़ा है। हैरानी की बात ये है कि ये तीनों हार टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर मिली है। ऐसे में आज राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर वह इस हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश जरूर करेगी।