आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL 2025 Points Table: बीते मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुआ। जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली। पंजाब की इस जीत से आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेलबदल हो गया है।
दरअसल, गुजरात के खिलाफ पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 97 रन बनाए। हालांकि, 244 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम केवल 232 रन ही बना पाई।
वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, पंजाब किंग्स की जीत के बावजूद पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर बनी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। इन सभी टीमों के 2-2 अंक हासिल किए हैं। लेकिन, नेट रन रेट के आधार पर आगे-पीछे हैं।
IPL 2025 POINTS TABLE. – SRH Table Toppers after 1 match each. pic.twitter.com/sLtmNUZNvY — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की पहली जीत का इंतजार है। लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था। मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने, पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस ने, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी थी।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले के बारे में बात करें तो पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रन बनाए।