निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल (सोर्स- एक्स)
KKR vs LSG, Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 में आज 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। जहां, केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ और लखनऊ के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। खासकर एलएसजी के निकोलस पूरन, जो अपनी ताबड़तोड़ पारी की वजह से इस साल के आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं।
केकेआर के खिलाफ भी निकोलस पूरन का कुछ ऐसा ही कमाल देखने मिला है। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि, इस मैच में उन्होंने केकेआर के स्टार गेंदबाज आंद्रे रसेल की जमकर धुनाई की है। उनके द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में पूरन ने जमकर उनकी खटिया खड़ी की। रसेल के ओवर में पूरन ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए 24 रन बनाए।
निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे हैं। वह औरेंज कैप होल्डर भी है। इस सीजन में उनके 288 रन हो गए हैं। अब तक की पारी को देखें तो पूरन ने 5 मैचों में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। लखनऊ के वह उपकप्तान होने का पूरा फर्ज निभा रहे हैं। अगर वह क्रीज पर टीक जाते हैं तो यकीनन टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाते हैं।
NICHOLAS POORAN SCORED 87* RUNS IN JUST 36 BALLS 🤯
1,1,0,1,4,4,0,1,6,1LB,2,0,0,6,0,6,6,0,1,6,6,1,0,1LB,4,0,4,6,4,6,4,1,4,0,1,1 #KKRvsLSG pic.twitter.com/QZdhnRcf4E
— Virender Singh (@Virende72717973) April 8, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये निर्णय कोलकाता के लिए नहीं, लखनऊ के लिए सही साबित हुआ। एलएसजी के दोनों सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने दमदार खेल दिखाया। जहां मारक्रम 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन बनाए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उसके बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने तो केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 36 गेंदों में 87 रन बनाकर लखनऊ का स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। वहीं कोलकाता के लिए केवल हर्षित राणा ने दो विकेट लिए, जबकि एक विकेट रसेल के खाते में आए। अब केकेआर को जीत के लिए 20 ओवर में 239 रन बनाने होंगे।