जोस बटलर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jos Buttler: आईपीएल 2025 में बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने आरसीबी को उसके घर में ही 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर का दर्द छलका है।
आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में जीटी ने शुरुआत से ही आरसीबी पर शिकंजा कसा रखा। पहले गेंदबाजी से और फिर बाद में बल्लेबाजी से गुजरात ने कमाल किया है। खासकर बल्लेबाजी के दौरान जोस बटलर ने कमाल की पारी खेली है। इस मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। लेकिन, इस मैच के बाद उन्होंने जो कहा उससे उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
दरअसल, 73 रनों का पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने जो कहा है उससे क्रिकेट जगत हैरान है। इस मुकाबले को जीतने के बाद बटलर ने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्होंने खराब क्रिकेट खेला है। बटलर ने कहा कि ”मैं बहुत स्वतंत्रता और इरादे के साथ खेलने की कोशिश कर रहा हूं। क्योंकि पिछले कुछ महीनों में मैंने बहुत ही अप्रिय क्रिकेट खेला है।”
Jos Buttler said, “I’m trying to play with lots of freedom and intent. I had a few months of very unenjoyable cricket”. pic.twitter.com/pHjXxGBp2h
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2025
जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी। जिसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। उनका खेल भी कुछ अच्छा नहीं था। जिसका उन्हें काफी मलाल है।
मुकाबले की बात करें तो गुजराट टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही। इस मैच में बेंगलुरु ने बहुत जल्दी ही अपने विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, फिर भी बेंगलुरु ने गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 54 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए हैं। जबकि विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी 33 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा टीम डेविड ने तूफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 32 रन बना डाले हैं। जबकि गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं 170 रनों का लक्ष्या का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 17 ओवर की 5वीं गेंद पर ही 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।