शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shashank Singh on Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। जहां, पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके बाद कई लोगों के मन में ये सवाल आया कि दूसरे छोर पर मौजूद शशांक सिंह ने उन्हें स्ट्राइक क्यों नहीं दी शतक पूरा करने के लिए?
दरअसल, श्रेयस को जब आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा करने के लिए तीन रन चाहिए थे, तो उन्हें आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली। दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने आखिरी ओवर की हर गेंद पर बल्लेबाजी की और लगातार रन बनाते हुए श्रेयस को स्ट्राइक पर नहीं आने दिया। कई लोग इस बात से नाखुश हैं कि शशांक ने श्रेयस को शतक बनाने का मौका क्यों नहीं दिया। ऐसे में अब शशांक ने खुलासा किया है कि ये खुद श्रेयस की इच्छा थी।
मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शशांक ने बताया कि ”मैं श्रेयस से पूछने ही वाला था कि क्या वह स्ट्राइक चाहते हैं, लेकिन उससे पहले ही वह मेरे पास आए और बोले शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो। हर गेंद पर शॉट लगाओ। यह एक टीम गेम है, लेकिन ऐसे समय में निस्वार्थ होना बहुत मुश्किल है। श्रेयस ने यह करके दिखाया। आईपीएल में शतक इतनी आसानी से नहीं बनते।”
Shashank Singh said, “I was going to ask Shreyas Iyer if he needs strike, but before that he came and said ‘Shashank, don’t worry about my 100, just hit every ball’. It’s a team game, but it’s difficult to be selfless at that time, Shreyas was one. 100s in IPL don’t come easy”. pic.twitter.com/vHnFazSzp9 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
शंशाक को कप्तान ने खुलकर बल्लेबाजी करने का आदेश दिया तो उन्होंने इसका बखूबी पालन किया। मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में शशांक ने पांच चौके लगाए और कुल 23 रन बटोरे। महज 16 गेंदों में शशांक ने नाबाद 44 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि शशांक और श्रेयस के बीच पांचवें विकेट के लिए 4.4 ओवर में 81 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने गुजरात को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया क्योंकि साई किशोर के तीन विकेट लेकर गुजरात ने अच्छी वापसी की थी और ऐसा लग रहा था कि वो पंजाब को 200 के आसपास रोक देंगे। आखिरी ओवर में शशांक और श्रेयस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने मैच को गुजरात से दूर कर दिया।