इंटरनेशनल लीग टी20 (फोटो-सोशल मीडिया)
International League T20 Auction on 30th September: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के चौथे सीजन के ऑक्शन की डेट जारी कर दी गई है। खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार 30 सितंबर को दुबई में होगी। इस ऑक्शन में शामिल होने के लिए खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर तक कर सकते हैं।
इस ऑक्शन में कुल 6 टीमें शामिल होंगी। जिसमें सभी टीमें 13-13 खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ेगी। नीलामी में 78 खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम में शामिल करेगी। ILT20 सीजन 4 की शुरुआत 2 दिसंबर 2025 को UAE के नेशनल डे (ईद अल-इत्तिहाद) से होगी और इसका फाइनल 4 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
ILT20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि प्लेयर ऑक्शन लीग के लिए एक बड़ा पड़ाव है। इससे फ्रेंचाइज़ियों को अपनी टीमों में स्थानीय और विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ने का शानदार मौका मिलेगा। यह सीजन पहले से भी ज्यादा आकर्षक होगा।
सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि 9 से 28 सितंबर तक UAE में होने वाला एशिया कप 2025 स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच होगा, जिससे वे ऑक्शन से पहले अपना दम दिखा सकते हैं। इसके साथ ही ILT20 डेवलपमेंट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन भी इसी महीने से शुरू हो रहा है, जो खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका देगा। यह लोकल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं महसूस हुआ कोई दबाव, ग्रैंडमास्टर दिव्या ने किया खुलासा
छह टीमों के पास मिलाकर कुल 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट होगा, जिसे वे ऑक्शन में खर्च कर सकेंगी। टीमों के पास पहले से बचा हुआ बजट (डायरेक्ट साइनिंग से) भी इसमें शामिल होगा।
अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, चरित असलंका, लियम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, शेर्फेन रदरफोर्ड, सुनील नारायण।
डेजर्ट वाइपर्स: एंड्रीज गौस, डैन लॉरेंस, डेविड पेन, खुजैमा बिन तनवीर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैक्स होल्डन, सैम करन, वनिन्दु हसरंगा।
दुबई कैपिटल्स: दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, गुलबदीन नैब, ल्यूक वुड, मुहम्मद जवादुल्लाह, रोवमैन पॉवेल, शाई होप, वकार सलामखेल।
गल्फ जायंट्स: आयान अफ़ज़ल खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, ब्लेसिंग मुज़राबानी, गेर्हार्ड एरास्मस, जेम्स विंस, मार्क अडैर, मोईन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज।
MI एमिरेट्स: एएम गजनफर, क्रिस वोक्स, फज़लहक फारूकी, कमिंदु मेंडिस, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, मुहम्मद वसीम।
शारजाह वॉरियर्स: जॉनसन चार्ल्स, महीश तीक्षणा, टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर, सौरभ नेत्रवलकर, सिकंदर रज़ा, टिम डेविड।