भारतीय टेस्ट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India’s Likely Squad Against West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम की ऐलान होने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज़ का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई अगले एक- दो दिनों में टीम की घोषणा करेगी। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, उपकप्तान ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। वो चोट से रिकवर हो रहे हैं। पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी। जिसके बाद वो सीरीज के पांचवें मुकाबले से बाहर हो गए थे।
शुभमन गिल, इस समय एशिया कप खेल रहे हैं। एशिया कप के बाद वो सीधे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली घरेलू सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड दौरे की टीम से कई बदलाव किए जाएंगे। जसप्रीत बुमराह को लेकर भी कई सवाल है। करुण नायर को अब शायद ही भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिले।
इंग्लैंड दौरे की टीम से अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, करुण नायर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जाएगा। जबकि इन खिलाड़ियों की जगह श्रेयस अय्यर और सरफराज खान की वापसी हो सकती है। सभी की निगाहें श्रेयस अय्यर पर टिकी है। जिन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप में भी शामिल नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कप्तान टेम्बा बावुमा हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की टीम हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को एकदिवसीय मैचों के लिए शामिल किया गया है। इसलिए उन्हें टेस्ट मैचों के लिए चुने जाने की संभावना ना के बराबर है। तेज गेंदबाज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ही चयनकर्ता की पहली पसंद होंगे। वहीं स्पिनर्स के रूप में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा।
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, बी साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।