रोहित शर्मा
गुयाना : टी20 विश्व कप 2024 के सेमी फाइनल में भारतीय कप्तान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सेमी फाइनल मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। जहां भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई। जिसमें रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी से मैच जीतने में अहम योगदान दिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वे प्रोविडेंस स्टेडियम में चल रहे टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार पारी खेलकर एक और अनोखे क्लब में शामिल हो गए हैं।
सेमी फाइनल में एक बार फिर बल्ले से ‘हिटमैन’ का प्रदर्शन देखने को मिला। जहां पावरप्ले के दौरान रोहित ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। रोहित सभी प्रारूपों में 5,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं। अपनी 57 रनों की दमदार पारी के बाद रोहित ने भारतीय कप्तान के तौर पर सभी प्रारूपों में 5,033 रन बना लिए हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान के तौर पर 12,883 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।
वहीं अपने नेतृत्व और कप्तानी कौशल से अपनी पहचान बनाने वाले एमएस धोनी 11,207 रनों के साथ सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान के रूप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन 8095 और सौरव गांगुली 7643 रनों के साथ आगे है।
यह स्थिति वैसी ही थी जैसी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ झेली थी। विराट कोहली ने अपना विकेट जल्दी खो दिया और ऋषभ पंत भी कोई खास प्रभाव डाले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक बार फिर रोहित ने पावर-हिटिंग में अपनी कला का जादू बिखेरा। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। उनके दूसरे छक्के के साथ रोहित ने चल रहे विश्व कप में लगातार दो अर्धशतक बनाए।
मुकाबले में आदिल रशीद ने अपनी फिरकी से जादू बिखेरा और रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ते हुए भारतीय कप्तान को 57 रन पर आउट कर दिया।
जिसके बाद 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने लगातार दो छक्के लगाए और फिर 13 गेंदों में 23 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हो गए। अगली ही गेंद पर जॉर्डन ने शिवम दुबे को भी शून्य पर आउट कर खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। जिसके बाद अंतिम दो ओवरों में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गुयाना में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)