12 Oct 2025 11:37 AM (IST)
तीसरे दिन के लंच का ऐलान हो गया है। तीसरे दिन के पहले सेशन में वेस्टइंडीज ने 77 रन बनाए और इस दौरान 4 विकेट गंवाए। भारत के लिए तीसरे दिन के पहले सेशन में कुलदीप यादव ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। तीसरे दिन लंच तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर 217 रन बनाए हैं। अभी भी वेस्टइंडीज की टीम 301 रनों से पीछे है।
12 Oct 2025 10:38 AM (IST)
वेस्टइंडीज का 8वां विकेट जोमेल वारिकन के रूप में गिरा। वारिकन 1 रन बनाकर 175 के स्कोर पर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने वारिकन को बोल्ड करके अपना पहला विकेट चटकाया। अभी वेस्टइंडीज की टीम 343 रन पीछे है।
12 Oct 2025 10:29 AM (IST)
जस्टिन ग्रीव्स 17 रन बनाकर 174 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। जस्टिन ग्रीव्स को कुलदीप यादव ने आउट किया। 173 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम ने सात विकेट गंवा दिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भारत से 344 रनों से पीछे है। आज का तीनों विकेट कुलदीप यादव ने लिया।
12 Oct 2025 10:13 AM (IST)
वेस्टइंडीज को छठा झटका टेविन इमलाक के रूप में लगा। इमलाक 21 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने इमलाक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।
2ND Test. WICKET! 51.6: Tevin Imlach 21(67) lbw Kuldeep Yadav, West Indies 163/6 https://t.co/gYKWcx9PdN #INDvWI #2ndTEST #TeamIndia @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
12 Oct 2025 09:58 AM (IST)
कुलदीप यादव ने शे होप को आउट करके भारतीय टीम को पांचवीं सफलता दिला दी है। शे होप 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 156 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने पांचवां विकेट गंवाया। वेस्टइडीज की टीम अभी भी 362 रनों से पीछे हैं।
12 Oct 2025 09:35 AM (IST)
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज के लिए शे होप और इमलाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं भारत के लिए तीसरे दिन का पहला ओवर कुलदीप यादव ने डाला। इमलाक 15 और शे होप 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12 Oct 2025 09:09 AM (IST)
शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस शतक के साथ एक कैलेंडर वर्ष में पांच शतक लगाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने ऐसा दो बार किया है।
IND vs WI: कप्तान गिल ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, दिल्ली टेस्ट में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
12 Oct 2025 09:05 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 9.30 बजे से होगा। वेस्टइंडीज के लिए शे होप के साथ टेविन इमलाच क्रीज पर मौजूद हैं।
12 Oct 2025 08:41 AM (IST)
भारतीय टीम के पास फिलहाल 378 रनों की बढ़त है। अगर भारत वेस्टइंडीज को 300 रनों से कम में ऑलाउट कर देता है तो भारतीय टीम के पास फॉलोऑन देने का मौका होगा।
12 Oct 2025 08:39 AM (IST)
सुप्रभात दोस्तों, भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत ने पहले खेलते हुए 518 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं।
India vs West Indies Live Score, 2nd Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भारतीय टीम की नजरें वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द समेटने पर होगी। वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द समेट कर भारतीय टीम फॉलोऑन देकर मुकाबले को जल्द खत्म करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट में अभी तक के दो दिनों में भारत का दबदबा दिखा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 515 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी 378 रनों से पीछे हैं। आज रवींद्र जडेजा पर नजरें होगी। वहीं कुलदीप यादव की फिरकी का जादू भी देखने को मिलेगा।