केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में जबरदस्त दबदबा कायम रखा है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है और वेस्टइंडीज पर 286 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर डटे हुए थे।
भारतीय बल्लेबाजी ने दूसरे दिन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने तीन शतक जड़े, जिससे यह एक कैलेंडर वर्ष में चौथी बार हुआ है जब टीम के तीन या उससे ज्यादा बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक बनाए हैं। यह कारनामा इससे पहले टीम इंडिया 1979, 1986 और 2007 में कर चुकी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में केएल राहुल ने शतक बनाया। यह राहुल के करियार का 11वाँ टेस्ट शतक है। इसके अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने 125 रन की शानदारी पारी खेलकर अपने करियार का पहला शतक जड़ा। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 104 रन बना कर क्रीज पर टीके हुए हैं।
खास बात यह है कि यह साल 2025 में तीसरी बार है जब भारत के लिए एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। यह भारतीय बल्लेबाजों की मौजूदा फॉर्म और गहराई को दर्शाता है। इस कैलेंडर वर्ष में तीन शतकों की पिछली तीन पारियां इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान में आई थी। यहां यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत शानदार शतकीय पारियां खेली थी।
इसके अलावा इंग्लैंड दौरे के दौरान मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल, रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक बनाया था। यह नया रिकॉर्ड दिखाता है कि भारतीय टीम हर मैच में अलग-अलग बल्लेबाजों के दम पर बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखती है, जो टीम की सफलता के लिए एक शुभ संकेत है।
यह भी पढ़ें: क्या ऋषभ पंत से भी बेहतर विकल्प साबित होंगे ध्रुव जुरेल? अर्धशतक जड़कर कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट
अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं और भारत को वेस्टइंडीज पर 286 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। रवींद्र जडेजा 104 रन बनाकर अभी नाबाद हैं और उनके साथ वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर दे रहे हैं।