26 Nov 2025 08:46 AM (IST)
दूसरे टेस्ट में आज आखिरी दिन का खेल होना है। भारतीय टीम हार के कगार पर खड़ी है। इस मुकाबले को बचाने के लिए भारतीय टीम को पूरा जोर लगाना होगा। भारतीय टीम को आखिरी दिन 522 रन बनाने हैं। जबकि 8 विकेट की शेष है।
India vs South Africa Live Score, 2nd Test Day 5: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज पांचवें दिन का खेल होगा। आज टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन का खेल खेला जाना है। साउथ अफ्रीका इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है और जीत के करीब भी है। साउथ अफ्रीका की टीम ड्राइविंग सीट पर है, जो मैच जीत जाएगी तो सीरीज जीत जाएगी। मैच के ड्रॉ होने पर भी सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम ही जीतेगी। इस तरह कहा जा सकता है कि भारत सीरीज हारने की कगार पर है, क्योंकि ड्रॉ भी अब टीम के लिए अच्छा विकल्प नहीं है। पहला मैच भारत हार गया है। इस मैच में भी आखिरी दिन भारत को मैच जीतने और सीरीज में बराबरी करने के लिए अभी 522 रन और चाहिए। स्कोर चौथे दिन के खेल के बाद 27/2 है। साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं।