भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। इस सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार के हाथों में है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि डरबन में होने वाला पहला टी20 मैच रद्द हो सकता है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों के साथ गई है। लेकिन इस सीरीज का पहला मुकाबला होना मुश्किल बताया जा रहा है। ऐसी जानकारी मिली है कि पहले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
सीरीज का पहला टी20 मुकाबला डरबन में स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। लेकिन मौसम रिपोर्ट के अनुसार, बारिश इस मैच में बाधा डाल सकती है। एक्यूवेदर रिपोर्ट की मानें तो इस मैच की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, फिर स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे बारिश शुरू हो सकती है। ऐसे में अगर मौसम का पूर्वानुमान सही साबित होता है तो मैच रद्द भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे केएल राहुल! जानिए इसके पीछे की वजह
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने इस साल टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सपना तोड़कर खिताब जीता था। ऐसे में अफ्रीकी टीम उस दिल तोड़ने वाली हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि टीम इंडिया भी इस चुनौती के लिए तैयार है। इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे टीम के सीनियर खिलाड़ी भी हैं, जो सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विश्क, आवेश खान, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर्स, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलाने, लूथो सिपाम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स।