शाहीन अफरीदी (डिजाइन फोटो)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत से मुकाबला हारकर पाकिस्तान का गहरा सदमा लगा जरूर होगा। क्योंकि टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद मेजबान पाकिस्तान खुद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है। हालांकि उसकी किस्मत बांग्लादेश के हाथ में है, अगर बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा, लेकिन इसके संभावनाएं बहुत कम है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप यकीनन ये कहेंगे की शाहीन शाह अफरीदी को बड़ा सदमा लगा है।
दरअसल, भारत के खिलाफ पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स के बाढ़ आ गए हैं। कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरियां तलते दिखाई दे रहा है। जिसके वीडियो बनाने वाला शख्स उसे शाहीन अफरीदी कहकर ही बुलाता है।
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत से हारने के बाद शाहीन अफरीदी को बड़ा सदमा लगा है, इसलिए वह पूरियां तलने पहुंच गए हैं। हालांकि ये केवल उनके हमशक्ल का वीडियो है। ये शख्स थोड़ा बहुत शाहीन शाह अफरीदी की तरह नजर आ रहा है, इसलिए ये वायरल हो गया है।
जानकारी के लिए बात दें कि भारत के खिलाफ शाहीन अफरीदी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह पहले तो बिना काता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद गेंदबाजी में भी वह केवल दो विकेट ले पाए, लेकिन 8 ओवर में उन्होंने 74 रन लुटा दिए। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को आउट कर पाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां पाकिस्तान की पूरी टीम ऑलआउट होकर केवल 242 रन ही बना पाई। इस दौरान कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई लेकिन विराट कोहली के शानदार शतक से टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और लगभग सेमीफाइनल की टिकट कटवा ली है।