भारतीय टीम ओवल जीत के बाद (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs England, 5th Test Day 5 Highlights: इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को लेने थे चार विकेट । कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे । चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और सीरीज में बराबरी दिलाई । इसके साथ ही पिछले कुछ अर्से की सबसे कड़ी और नाटकीय श्रृंखला में से एक का शानदार अंत हुआ। मैच के आखिरी दिन सुबह अपने फोन पर ‘बिलीव’ इमोजी वॉलपेपर लगाने वाले सिराज ने 30 . 1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिये । दूसरे छोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन पर चार विकेट) ने भी उनका साथ बखूबी निभाया और अंतत: इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य से दूर रह गई और भारत ने पांच मैच की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी।
04 Aug 2025 05:34 PM (IST)
किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन (7187) के मामले में दूसरे स्थान पर
किसी सीरीज में 300 से अधिक टीम स्कोर की संयुक्त-रूप से सबसे ज्यादा संख्या (14)
किसी श्रृंखला में 400 से अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की सबसे ज्यादा संख्या (9)
व्यक्तिगत 50 से अधिक स्कोर की संयुक्त-रूप से सबसे ज्यादा संख्या (50)
व्यक्तिगत शतकों की संयुक्त-रूप से सबसे ज्यादा संख्या (21)
100 रन के साझेदारी जोड़ने की संयुक्त-रूप से सबसे ज्यादा संख्या (19)
04 Aug 2025 05:32 PM (IST)
04 Aug 2025 05:31 PM (IST)
04 Aug 2025 05:30 PM (IST)
04 Aug 2025 05:29 PM (IST)
इस मुकाबले में ना खेल पाना कठिन था। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ खेला। इस सीरीज का हिस्सा रहना गर्व का हिस्सा रहा और मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से ख़ुश हूं। (वोक्स को बल्लेबाज़ी के लिए भेजने पर) यह दर्शाता है कि इन खिलाड़ियों के लिए देश के लिए खेलना कितना मायने रखता है। इंग्लैंड और भारत की सीरीज हमेशा एक बड़ी सीरीज होती है और कई बार भावनाएं खुलकर सामने आ जाती हैं। हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आता है। जब आप मैच की शुरुआत में एक गेंदबाज कम हो जाते हैं तो अन्य गेंदबाज़ों के ऊपर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी आ जाती है।
04 Aug 2025 05:28 PM (IST)
इस सीरीज में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया हर मैच अंतिम दिन तक पहुंचा जो कि दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बताता है। सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ जब गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान अधिक चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती। दोनों गेंदबाज़ जानते हैं कि गेंद को कैसे हरकर कराना है। हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। इस प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं और इस सीरीज़ से पहले मैंने काफ़ी मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीज़ें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।
04 Aug 2025 04:52 PM (IST)
पांचवे टेस्ट में भारत की जीत के बाद मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है। सिराज ने पहली इनिंग में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट चटकाए हैं।
04 Aug 2025 04:35 PM (IST)
मोहम्मद सिराज के पंजे से भारतीय टीम चैंपियन बन गई है। भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम अंतर से जीत है। सिराज ने एटकिंसन को बोल्ड करके मुकाबले को जीत लिया।
04 Aug 2025 04:09 PM (IST)
जोश टंग को आउट करते ही भारत अब इस मुकाबले को जीतने से केवल एक विकेट दूर है। जोश टंग 0 पर आउट हो गए। इंग्लैंड ने 357 रन बनाकर 9वां विकेट गंवाया।
04 Aug 2025 03:50 PM (IST)
जेमी ओवर्टन 9 रन बनाकर आउट हो गए। 354 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा। सिराज ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
LBW!
Mohd. Siraj has another 🔥
England 8⃣ down!
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/8Yxg8ZgIjN
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
04 Aug 2025 03:42 PM (IST)
04 Aug 2025 03:40 PM (IST)
04 Aug 2025 03:38 PM (IST)
पांचवें दिन के खेल के शुरुआत में ही जेमी स्मिथ आउट हो गए। जेमी स्मिथ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड को 7वां झटका 347 के स्कोर पर लगा। इंग्लैंड को जीत के लिए 27 रन और बनाने हैं।
04 Aug 2025 03:00 PM (IST)
इंग्लैंड के लिए 35 रन बनाना आसान काम नहीं होने वाला है। यदि इंग्लैंड की टीम 35 रन का टारगेट पूरा कर लेती है, तो वो करीब 122 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएगी। ये इंग्लैंड की टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। ‘द ओवल’ में 300 से उपर का स्कोर साल 1902 में चेज हुआ था। इसके बाद लेकर अब तक इस मैदान पर चौथी पारी के दौरान कोई भी टीम 300 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं कर पाई है।
04 Aug 2025 02:52 PM (IST)
पांचवां मुकाबला कोई भी टीम जीत सकता है। इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
04 Aug 2025 02:43 PM (IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज के पांचवें मुकाबला का आज पांचवां दिन है। आज के दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा।