भारत बनाम इंग्लैंड (सौजन्यः सोशल मीडिया)
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। कोलकाता के एतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी भी पूरी कर ली है। मुकाबला शाम 7 बचे से शुरू होने वाला है। ऐसे में अब सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल होगा कोलकाता की पिच किसका साथ देने वाली है.
दरअसल, मुकाबले से पहले अक्सर सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर आता है कि मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या होगी? पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसका साथ देने वाली है? दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या हैं? ऐसे में इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं…
कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद है, लेकिन यहां कई बार बड़े स्कोर भी देखने को मिले हैं। पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है। अंग्रेज चार तेज गेंदबाजों और एक मुख्य स्पिनर के साथ उतर रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 के लिए हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि मैच बराबरी पर है। इस मैच में टॉस की अहम भूमिका होगी। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 13 मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड ने 11 जीते हैं। भारत अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ छह टी20 मैच जीतने में सफल रहा है, जबकि उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 – बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 – संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।