वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम को चौथे मुकाबले में 55 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुकी है। टीम इंडिया की इस जीत में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश टीम के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में अपना शतक लगाया।
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला वर्सेस्टरशायर के न्यू रोट क्रिकेट मैदान पर खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवर में 308 रन बना सकी। इस हिसाब से भारत ने मुकाबले को 55 रन से अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगा डाला। वहीं, विहान मल्होत्रा 121 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा के बीच दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए जैक होम ने 63 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, सीमर सेबेस्टियन मॉर्गन ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का कारनामा, ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ ने शतक लगाया, लेकिन वो टीम के जीत न दिला सके। उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा बेन डॉकिन्स ने 67 और लंकाशायर ने 52 रन की पारी खेली। भारत के लिए नमन पुष्पक ने 63 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। ये मुकाबला इसी वर्सेस्टरशायर के न्यू रोट क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।