यास्तिका भाटिया (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। चोटिल यास्तिका भाटिया को बाहर करके विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री को शामिल किया गया है। बिग बैश लीग खेलने के दौरान कलाई चोटिल करा बैठी थी।
यास्तिका भाटिया ने चोटिल होने से पहले मेलबर्न स्टार्क के लिए खेलते हुए 6 मैच में 25.66 की औसत से 154 रन बनाए। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.76 का रहा। इस दौरान एक अर्धशतक भी शामिल है। यास्तिका ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर है। वह अंतिम तीन मैच में मेलबर्न स्टार्स की हिस्सा नहीं बना पाई। वहीं उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स सबसे निचले पायदान पर रही। भाटिया ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
हाल में ही संपन्न हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में यास्तिका भाटिया भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज थी। वहीं उमा छेत्री ने अभी वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं की है। जबकि टी20 इंटरनेशनल में 4 मुकाबले खेल चुकी है। इस सीरीज के लिए शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्रकर, श्रेयंका पाटिल, दयालन हेमलता और आशा शोभना को शामिल नहीं किया गया है। इन्हें पहले ही बाहर कर दिया गया था। रिप्लेसमेंट के तौर पर इनमें से किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम में चोटिल भाटिया की जगह उमा छेत्री को शामिल किया है। ” उमा ने भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं जबकि यास्तिका ज्यादा अनुभवी हैं जिन्होंने तीन टेस्ट, 28 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं।
भारत ब्रिस्बेन में पांच और आठ दिसंबर को पहले दो वनडे खेलेगा। तीसरा और अंतिम वनडे पर्थ में 11 दिसंबर को वाका मैदान पर होगा। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।