
रोहित शर्मा और सेंटनर (फोटो-सोशल मीडिया)
दुबई: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में ऐसे रिकॉर्ड बने है, जो शायद ही कभी टूटे। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस मैच में स्पिनरों द्वारा 73 ओवर की गेंदबाजी कराई गई। जो अब तक का सबसे ज्यादा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कुल 99 ओवर का खेल हुआ। जिसमें से 73 ओवर स्पिनरों के द्वारा फेंकी गई। यह रिकॉर्ड दुबई के ग्राउंड में बना। इससे पहले भी इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के दौरान 65.1 ओवर स्पिनर्स ने डाली थी। आईसीसी टूर्नामेंट के वनडे मैचों में स्पिन के सबसे ज्यादा ओवर करवाने का रिकॉर्ड दुबई में ही बना। ऐसा एक दो नहीं पूरे तीन मर्तबा हुआ है जब दुबई के मैदान पर स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा ओवर किए गए हो।
1. चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज़्यादा स्पिन ओवर फेंके गए मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गयी। भारतीय टीम से अधिक ओवर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2002 के सेमीफाइनल में कोलंबो में फेंके थे।

2. इसके अलावा आईसीसी वनडे नॉकआउट गेम में सबसे ज़्यादा स्पिन ओवर फेंकने के मामले में टीम इंडिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले 1996 में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ विश्व कप फाइनल में श्रीलंका ने 37 ओवर स्पिन गेंदबाजों से कराए थे।
3. एकदिवसीय मैच में भारत द्वारा फेंके गए स्पिन के सर्वाधिक ओवरों के मामले में तीसरा स्थान बना लिया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4– मोहम्मद शमी द्वारा आज दिए गए 74 रन खर्च किए गए। चैंपियंस ट्रॉफी के खेल में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा दिया गया दूसरे सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले उमेश यादव ने 2013 में कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 75 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।






