हार्दिक पांड्या और रियान पराग (फोटो- बीसीसीआई)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय बल्लेबाज में अपने प्रदर्शन से सभी को हिला कर रख दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने 22 छक्का लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया।
सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के लगाए थे। वहीं टेस्ट नेशन की बात करें तो इससे पहले, T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के पास था। दोनों ने 22-22 छक्के लगाए थे। लेकिन आज भारतीय बल्लेबाजों ने इस उपलब्धि को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने भी इस मैच में 22 छक्के लगाए हैं और वो इस सूची में इन टीमों के साथ शामिल हो गए हैं।
टी20 इंटरनेशनल मैचों के इतिहास में पारी के दौरान सर्वाधिक 10 रन प्रति ओवर बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 18 ओवर में 10 से ज्यादा रन बटोरे हैं। बाकी के 2 ओवर में 10 से कम रन आया है। बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। बांग्लादेश का केवल एक ही गेंदबाज था जिसने दो ओवर में 10 रन से कम दिए। बांग्लादेश के मेहंदी हसन ने 7वें में 7 रन और 9वें ओवर में 9 खर्च किए।
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा को होगा घाटा! बीमारी के कारण नहीं कर सके डेब्यू, अब महज 4 करोड़ देकर टीम में शामिल करेगी KKR
भारत का टी20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ा टोटल है। वहीं, ओवरऑल दूसरा बड़ा स्कोर है। संजू सैमसन ने 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के लगे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 75 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की।
हार्दिक पांड्या (18 गेंदों में 47, चार चौके, चार सिक्स) और रियान पराग (13 गेंदों में 34, एक चौका, चार सिक्स) ने भी गर्दा काटा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों में 70 रन जोड़े। नीतीश कुमार रेड्डी का खाता नहीं खुला। रिंकू सिंह 8 और वॉशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।