भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल (सोर्स- सोशल मीडिया)
दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी में आज मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दोपहर 2:30 बचे से शुरू होगा। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैचों में बारिश ने खलल डाला है, ऐसे में अब सकते मन मे डर है कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में भी बारिश आ सकती है?
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच दुबई में खेला जा रहा है। जबकि बारिश पाकिस्तान में हो रही है। ऐसे में भारत के मुकाबलों में घबराने वाली बात नहीं है। आज के मुकाबले में भी बारिश के आसार नहीं है। हालांकि सभी के मन में अब ये भी सवाल होगा कि अगर सेमीफाइनल मैच में फिर भी बारिश आती है तो किस टीम को फायदा होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस संस्करण में अपने तीनों मैच इसी मैदान पर खेले हैं। तीनों ही मैचों में बारिश नहीं हुई है। यानी सेमीफाइनल के दिन भी बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना बहुत कम है। लेकिन अगर सेमीफाइनल में बारिश होती है और मैच धुल जाता है, तो आपको बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है।
अगर बारिश की वजह से मैच रुका तो उसी दिन मैच पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। और अगर उस दिन मैच नहीं हो पाता तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं अगर रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो इसको लेकर आईसीसी ने नियम बनाए हैं। नियमों के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो ग्रुप स्टेज में जो टीम टॉप पर होगी वो अगले राउंड में पहुंचेगी। भारतीय टीम ने अपने ग्रुप-ए में तीनों मैच जीते थे और वो छह अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर थी। अगर मैच नहीं होता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा।