एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी के दौरान यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Test Rankings: आईसीसी की ओर से ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार लंबे समय बाद शीर्ष स्थानों पर कुछ हलचल देखने को मिली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के बीच आईसीसी ने यह नई रैंकिंग घोषित की है। पहले टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का बल्ला शांत रहा, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर साफ दिखा है। हालांकि टॉप-10 में बहुत बड़े फेरबदल नहीं हुए हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की स्थिति बदली है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनकी रेटिंग इस समय 908 है। आईसीसी की यह रैंकिंग 2 अक्टूबर तक के आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है, इसलिए माना जा रहा है कि इसमें भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज़ के सभी ताज़ा प्रदर्शन शामिल नहीं हैं। इसके बावजूद रूट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान बनाए रखा है।
जो रूट के बाद दूसरे स्थान पर उनके हमवतन हैरी ब्रूक हैं, जिनकी रेटिंग 868 है। इंग्लैंड के इन दो बल्लेबाज़ों के बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार केन विलियमसन हैं, जिनकी रेटिंग 850 बनी हुई है। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जो 816 अंकों के साथ इस स्थान को बरकरार रखे हुए हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को इस बार रैंकिंग में बढ़त मिली है। वे एक स्थान ऊपर उठकर नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 790 है। वहीं श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वे 781 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने हाल के मुकाबलों में लगातार रन बनाकर रैंकिंग में सुधार किया है।
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। वे दो स्थान गिरकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग घटकर 779 रह गई है। वहीं ऋषभ पंत 761 अंकों के साथ नंबर 8, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 748 अंकों के साथ नंबर 9, और इंग्लैंड के बेन डकेट 747 अंकों के साथ नंबर 10 पर हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे 7 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने 54 गेंदों पर केवल 36 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। भारत ने यह मुकाबला पारी से अपने नाम किया, इसलिए दूसरी पारी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब फैंस की निगाहें 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं, जहां टीम इंडिया और जायसवाल के प्रदर्शन पर सबकी नज़र रहेगी।