हर्षित राणा (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Punishes Harshit Rana: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मुकाबले शानदार गेंदबाजी करने वाले हर्षित राणा को आईसीसी ने फटकार लगाई है। रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेले गए पहले वनडे में आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 उल्लंघन के लिए फटकार दी गई है। आईसीसी ने हर्षित राणा को आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी माना है।
भारत के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को आईसीसी ने खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए लागू आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया। इस आर्टिकल के तहत “इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर ऐसी भाषा, हरकतें या इशारे करना जिससे बल्लेबाज़ का अपमान हो या वह आक्रामक प्रतिक्रिया दे सके” मना है।
यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया, जिससे बल्लेबाज आक्रामक प्रतिक्रिया दे सकते थे। इस कार्रवाई के चलते राणा के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट पॉइंट जुड़ा गया, जो उनके पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था।
हर्षित राणा ने अपने उल्लंघन को मान लिया और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा सुझाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया। इसके कारण फॉर्मल सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इस मामले में मैदानी अंपायर जयरामन मदनगोपाल और सैम नोगाज्स्की, तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने आरोप लगाए थे। लेवल 1 के उल्लंघन में कम से कम फटकार, अधिकतम मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और 1-2 डिमेरिट पॉइंट का प्रावधान होता है। हर्षित राणा को इस नियम के तहत फटकार और एक डिमेरिट पॉइंट मिला।
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। रोहित और विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200/4 तक पहुंचाया। इसके बाद केएल राहुल (60) और रविंद्र जडेजा (32) की महत्वपूर्ण साझेदारियों ने भारत को 349/8 तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन, कई बड़े सितारे रेस में शामिल
दूसरे पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए और दक्षिण अफ्रीका 11/3 पर दबाव में आ गई। टॉनी डी जोर्जी और मैथ्यू ब्रिट्ज़के की 66 रन की साझेदारी ने टीम को थोड़ी मजबूती दी। हालांकि, मार्को यानसेन और मैथ्यू ब्रिट्ज़के ने 97 रन की साझेदारी कर भारत के लिए चुनौती पेश की। कुलदीप यादव के 4 विकेट और हर्षित राणा की 3 विकेट ने मुकाबले को पलट दिया। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों की नजरें दूसरे मैच पर हैं, जो बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा।