कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुका है, जहां भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही टीम इंडिया अब ट्रॉफी लेकर अपने वतन भी लौट चुकी है। लेकिन फाइनल के बाद हुए अवॉर्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य को शामिल ना करने पर अभी भी बवाल मचा हुआ है। जिस पर अब आईसीसी ने सफाई दी है।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अवॉर्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी के मंच पर मेजबान पीसीबी का कोई अधिकारी नजर नहीं आया, इसको लेकर कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और लोगों ने सवाल उठाए। जिस पर अब आईसीसी ने जवाब दिया है। टीम इंडिया के फाइनल मैच जीतने के बाद मंच पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह समेत 4 अधिकारी मौजूद थे। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया के साथ न्यूजीलैंड के डायरेक्टर रोजर टूसे मौजूद थे। इसे देखने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों और कुछ लोगों ने सबसे पहला सवाल यही उठाया कि मेजबान होने के बावजूद उनके बोर्ड (पीसीबी) का अधिकारी मंच पर क्यों मौजूद नहीं था। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
ऐसे में अब मीडिया से बात करते हुए आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि ”आईसीसी ने पुरस्कार वितरण समारोह के लिए पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को मंच पर बुलाने की व्यवस्था की थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे। नियमों के मुताबिक आईसीसी इसके लिए मेजबान बोर्ड के प्रमुख को ही बुला सकता है। जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ। बोर्ड के अन्य अधिकारी, भले ही वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों, मंच पर कार्यवाही का हिस्सा नहीं हो सकते।”
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने मंच पर पीसीबी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल खड़े किए थे। वसीम अकरम ने कहा था, “चेयरमैन साहब की तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन पीसीबी की तरफ से मंच पर कोई नहीं था। सुमैर अहमद और उस्मान वहां से आए थे। लेकिन वे दोनों नहीं दिखे। हम चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान थे। इसलिए जो भी चेयरमैन साहब का प्रतिनिधित्व कर रहा था, उसे वहां होना चाहिए था। क्या उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया?”
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। उसने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए थे और फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत ने ग्रुप चरण के सभी मैच जीते थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा और टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता है।